Varudu Kaavalenu (Groom wanted) is a 2021 Indian Telugu romantic comedy film which is directed Lakshmi Sowjanya. The movie stars Naga Shaurya and Ritu Varma as a lead ,and Vinnella kishore,murali sharma and Nadhiya in supporting cast.
Summary
Bhoomi, the owner of an eco-friendly start-up business in Hyderabad, doesn’t want to get married whereas her mother’s only goal in life is to get her daughter married.However, this begins to change when she meets Aakash,a successful architect who also happened to be Bhoomi college mate.The owner of Bhoomi’s startup Mr. Bhupathi is the father of Aakash’s friend. Bhoomi and Aakash meet at Mr. Bhupathi’s house.Aakash finds Bhoomi interesting and wants to spend time with her to know her better, but she doesn’t show any interest in him.With Bhupathi uncle’s help,he becomes an architect for a project for Bhoomi’s company.
Story
Bhoomi की मां prabhavati की एक ही इच्छा है अपनी बेटी को दुल्हन बनते हुए देखें।यही सपना वो रोज देखती हैं जिसमें bhoomi तैयार होकर लड़के वालों से मिलने आती हैं और शादी पक्की हो जाती है,तभी उनकी नींद टूट जाती है और अपने सामने भूमि को ब्रश करते हुए देखती हैं ,तो पूछती है तुम तो सारी और jewellery पहने थी ,bhoomi कहती है मां सपने देखना बंद करो मेरी लिए office के लिए लेट हो रहा है ,जल्दी से मेरे लिए नाश्ता बना दो।Bhoomi के पिता lawyer हैं और bhoomi का हर फैसले में साथ देते हैं।Bhoomi ऑफिस के लिए घर से निकलती है तो एक neighbour उससे पूछती है तुम super market की तरफ जा रही हो मुझे वहां छोड़ दो,तो भूमि माना कर देती है तो aunty कहती हैं car तो खाली ही जा रही है,तो bhoomi कहती है ये कोई share auto नहीं है जो सवारी बिठाके लेके जाएं।
Bhoomi office पहुंचती है और जैसे ही अंदर जाती है तो एक employee Sarla जिसे selfie लेना और social मीडिया पे post करना पसंद है,वो अपनी selfie ले रही होती है तभी bhoomi आ जाती है और कहती है office है to sarla कहती है ma’am monday motivation अपने फैंस के लिए,तो Bhoomi कहती है जो तुम्हारी शक्ल देखेगा उसे क्या motivation मिलेगा।फिर architect office cum warehouse का plan bhoomi को दिखाता है है और कहता है I am sure you will like it,तो bhoomi कहती है हां अच्छा है,अपने घर में try करना।एक employee Bindu अभी office पहुंचती है,Bhoomi उसे आते देख Wall क्लॉक देखती हैं उसमें 9:10 am हो रहे थे,तो Bhoomi कहती है ये कोई girls hostel नहीं है जहां तुम अपनी मरीज से आओ,तो bindu कहती है मजमा सिर्फ 10 min late हूं,इस बात पर bhoomi बिंदु को रोज 10 में आने पर कितना पैसा कटेगा और काम का कितना loss ये बताती है,ये सुनके सभी employees शॉक्ड हो जाते हैं,तभी company के CEO Bhupathi uncle आते हैं तो भूमि उनको अपने cabin में ले जाके कुछ designs दिखाती है जो उनको पसंद आती हैं।
Uncle पूछते हैं तुम्हारे घर में सब कैसा चल रहा है तो Bhonmi बताती है की मां तो मेरी शादी के पीछे पड़ी हुई हैं,में मना कर देती हूं तो खुद अकेले ही लड़कों से जाकर मिलती हैं।अंकल कहते हैं तो तुम थोड़ा एडजस्ट कर लो तो भूमि कहती हैं की किसी के साथ lifelong साथ रहना है तो connection तो होना चाहिए,अंकल कहते हैं तुम्हारे जिससे connection होगा वो तो सात समुंदर पार होगा।